गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. dead body of army officer found in Kashmir
Written By
Last Updated :श्रीनगर , बुधवार, 10 मई 2017 (11:03 IST)

कश्मीर में मिला सैन्य अधिकारी का शव, शरीर पर गोलियों के निशान

Kashmir
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार सुबह सेना एक एक लेफ्टिनेंट का शव मिला है। बताया जाता है कि अधिकारी के शरीर पर गोलियों के निशान मिले हैं।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुलगाम के तामीरा सिधा गांव में कुछ स्थानीय लोगों ने जवान के शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक की पहचान उमर फैयाज के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस ने बताया कि अधिकारी पड़ोसी कुलगाम जिले का रहने वाला है और किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए शोपियां गया था। 
 
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें कुछ सुराग मिले हैं और इस आधार पर अधिकारी के मृत पाये जाने की परिस्थितियों की तफ्तीश कर रहे हैं।