गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Daughter in law rums from home by taking money
Written By
Last Modified: भिवानी , बुधवार, 2 जनवरी 2019 (23:49 IST)

ससुराल वालों को नशा देकर रुपए लेकर घर से भागी बहू

ससुराल वालों को नशा देकर रुपए लेकर घर से भागी बहू - Daughter in law rums from home by taking money
भिवानी। हरियाणा के भिवानी जिले के कैलिंगा गांव में एक परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी बहू ने उन लोगों को चाय के साथ नशीला पदार्थ पिलाकर उन्हें बेहोश कर दिया और घर से तकरीबन 25 हजार रूपए लेकर भाग गई।
 
चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे कैलिंगा गांव निवासी तथा अवकाश प्राप्त सूबेदार रोहताश ने बताया कि बड़े बेटे कुलदीप की पत्नी सपना ने सुबह चाय बनाई। उसने यह चाय मुझे (ससुर), मेरी पत्नी (सास), बेटे रणबीर (देवर) व अपनी पांच साल की बेटी को दी। चाय पीते ही अचानक सबकी तबीयत खराब हो गई और सभी बेहोश हो गए।’
 
उन्होने बताया, ‘जब मुझे कुछ होश आया और पुत्रवधु की तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। सपना घर में रखा लगभ 25 हजार रुपए भी साथ ले गई।’

अस्पताल का कहना है कि फिलहाल चारों सदस्यों का नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है और सभी खतरे से बाहर हैं। परिवार के मुखिया रोहताश का कहना है कि पूरी तरह से ठीक होने के बाद इस मामले की पुलिस में शिकायत दी जाएगी। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
हरियाणा में नाबालिग भतीजी को चाचा ने 2 लाख रुपए में बेचा