• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. currency Ban, pig, south superstar ravi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 नवंबर 2016 (20:02 IST)

जब सूअर लेकर एटीएम की लाइन में लगा फिल्म स्टार

currency Ban
नोटबंदी के बाद बैंकों और एटीएम के बाहर लोगों की लाइनें लगी हुई हैं, लेकिन हैदराबाद में एक अजीब नजारा देखने को मिला। यहां बैंक की लाइन दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार रवि बाबू एक नन्हे सूअर को लेकर खड़े थे। रवि बाबू का कहना था कि ये नन्हा सूअर उनकी आने वाली फिल्म 'अधीगो' का स्टार है।
लाइन में लगे लोगों के मुताबिक उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था कि दक्षिण भारत का सुपर स्टार एक नन्हा सूअर लेकर लाइन में खड़ा है। रवि ने कहा कि मैं सूअर को कम्प्यूटर ग्राफिक्स लैब ले जा रहा था, तभी मैंने देखा कि मेरे पास पेट्रोल भरवाने के लिए पैसे नहीं है। 
 
मैं एटीएम पर रुका और इसे साथ लेकर खड़ा होना पड़ा। जब मेरे प्रोडक्शन असिस्टेंट ने इसे पकड़ने की कोशिश की तो सूअर चीखने लगा। इसे सीने के पास से पकड़ना पड़ता है और अपने नजदीक रखना होता है तभी ये सहज महसूस करता है।  
ये भी पढ़ें
शत्रुघ्न सिन्हा पर भाजपा का पलटवार