शनिवार, 21 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. currency ban
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 दिसंबर 2016 (10:27 IST)

नोटबंदी: नहीं मिला वेतन, श्रमिकों ने कारखाने में की तोड़-फोड़

नोटबंदी: नहीं मिला वेतन, श्रमिकों ने कारखाने में की तोड़-फोड़ - currency ban
ठाणे। नोटबंदी के कारण समय पर वेतन नहीं मिल पाने से नाराज श्रमिकों ने वागले इंडस्ट्रीयल एस्टेट स्थित एक कारखाने में जमकर तोड़-फोड़ की। पुलिस ने इस मामले में तीन श्रमिकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
 
इस सिलसिले में दायर एक शिकायत के मुताबिक, गुरुवार को नाराज श्रमिकों ने तड़के कंपनी के कार्यालय की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। उन्होंने निर्माण कार्य के लिए लाये गये टाइल्स को भी नुकसान पहुंचाया और परिसर की दीवारों को भी नुकसान पहुंचाया। घटना कंपनी के परिसर में स्थित सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
 
इसके बाद, कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 336 और 34 के तहत गुरुवार शाम तीन लोगों के खिलाफ वागले इंडस्ट्रीयल एस्टेट थाना में एक मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
 
शिकायत के मुताबिक, श्रमिकों को हर महीने के 10 तारीख को वेतन का भुगतान कर दिया जाता था। इस महीने, नोटबंदी के कारण कंपनी समय पर भुगतान नहीं कर सकी। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
रंजीत कुमार दास बने असम भाजपा के अध्यक्ष