रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Crowd has close shave as temple chariot collapses during Rathotsava in Karnataka
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 नवंबर 2022 (17:53 IST)

कर्नाटक के चामराजनगर में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं पर गिरा मंदिर का रथ

कर्नाटक के चामराजनगर में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं पर गिरा मंदिर का रथ - Crowd has close shave as temple chariot collapses during Rathotsava in Karnataka
कर्नाटक के चामराजनगर जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। गनीमत रही कि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। 
 
चन्नप्पनपुरा गांव के वीरभद्रेश्वर मंदिर में एक उत्सव के दौरान मंदिर के रथ के पहिए श्रद्धालुओं पर गिर गए। इससे अफरा-तफरी मच गई।
 
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उत्सव होने से बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे।
ये भी पढ़ें
Nokia G60 5G हुआ लॉन्च, फ्री मिलेंगे 3,599 के नोकिया वायर्ड बड्स