रंजिश में युवक को पेट्रोल डालकर जलाया
कासगंज। उत्तरप्रदेश में कासगंज के कोतवाली क्षेत्र में चुनावी रंजिश के चलते एक युवक को पेट्रोल डालकर जला देने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस के अनुसार किसरौली गांव में प्रधानी चुनाव में हारे प्रधान देवसिंह ने शनिवार को देर रात अपने 3 साथियों के साथ मिलकर श्यामसिंह नामक 30 वर्षीय युवक के डेढ़ लाख रुपए लूट लेने के बाद उसे पेट्रोल डालकर जला दिया।
उन्होंने बताया कि श्याम सिंह ने प्रधानी के चुनाव में देवसिंह को वोट नहीं दिया था। जलते हुए युवक की चीख-पुकार सुनकर गांव वालों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां 75 प्रतिशत जले युवक की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया।
पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। (वार्ता)