• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. crime news
Written By
Last Modified: हरदोई , मंगलवार, 3 जनवरी 2017 (14:17 IST)

मंत्री की कार ने ली ठेला चालक की जान

मंत्री की कार ने ली ठेला चालक की जान - crime news
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक राज्यमंत्री की कार की टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। हादसे से नाराज स्थानीय लोगों ने कार चालक को जमकर पीटा और पथराव करके राज्यमंत्री की गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी। 
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार रात बदायूं से लौट रहे प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री ओंकार यादव की कार उन्हें हरदोई छोड़ने के बाद जा रही थी। रास्ते में उसने चाट के एक ठेले को टक्कर मार दी। इस हादसे में ठेला चालक मदन (45) की मौके पर ही मौत हो गई।
 
उन्होंने बताया कि हादसे से नाराज स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़कर बेइंतहा पीटा और पथराव करके राज्यमंत्री की गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी। बताया जाता है कि कार का चालक शराब के नशे में था और कार से शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं।
 
सूत्रों ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कर्नाटक के मंत्री महादेव प्रसाद का निधन