मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. crime news
Written By
Last Modified: सम्भल , बुधवार, 13 जुलाई 2016 (14:32 IST)

बारात में नाचने पर हंगामा, बुजुर्ग महिला की मौत

बारात में नाचने पर हंगामा, बुजुर्ग महिला की मौत - crime news
सम्भल। उत्तरप्रदेश के सम्भल जिले में बारात में नाचने को लेकर हुई मारपीट में चोट लगने से घायल एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और 6 अन्य लोग घायल हो गए।
 
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि धनारी थाना क्षेत्र के भकरौली गांव में पातीराम नामक व्यक्ति की बेटी की बारात आई थी जिसमें एक नर्तकी का नृत्य हो रहा था। बारात जब पातीराम के घर पहुंची तो नृत्य का कार्यक्रम रोक दिया गया। इस पर गांव के कुछ लोगों ने विरोध करते हुए उसे दोबारा शुरू करने को कहा, जबकि दूसरे पक्ष ने इससे इंकार कर दिया।
 
उन्होंने बताया कि इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। बात बढ़ने पर एक पक्ष के कुछ युवकों ने बाराती पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने में पातीराम की मां जय देई (60) गंभीर रूप से घायल हो गई और थोड़ी ही देर बाद उसकी मौत हो गई। वारदात में राजपाल, विमलेश, अमरीश, रामलाल, कृष्णा और चंद्रपाल नामक व्यक्ति घायल हो गए।
 
सूत्रों ने बताया कि पातीराम की तहरीर पर देर रात गांव के ही रहने वाले धर्मपाल, दिनेश, मनोज, आकाश, हृदयेश और ललितेश नामक व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट, हत्या और लूट का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
 
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बिहार में कोर्ट के बाहर विस्फोट, एक की मौत