Last Modified: नवी मुंबई (महाराष्ट्र) ,
रविवार, 23 अप्रैल 2017 (22:30 IST)
माता-पिता और बेटी ने की आत्महत्या
नवी मुंबई (महाराष्ट्र)। शहर के कामोठ इलाके में अपने किराए के फ्लैट में एक दंपती और उनकी 15 वर्षीय बेटी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पेशे से इंजीनियर इंद्रजीत दत्ता (50) और पेशे से डॉक्टर उनकी पत्नी जैसमीन (45) तथा उनकी बेटी ओशिन ने दो दिन पहले यह कठोर कदम उठाया। हालांकि घटना के बारे में सुबह पता चला जब उनकी घरेलू सहायिका काम पर लौटी।
अधिकारी ने बताया कि घरेलू सहायिका ने फ्लैट में घुसने के बाद पाया कि इंद्रजीत का शव लिविंग रूम में छत से लगे पंखे से लटका हुआ था। प्राथमिक जांच के मुताबिक मां और बेटी ने पहले आत्महत्या की। इसके बाद इंद्रजीत ने आत्महत्या की। नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने बताया कि पुलिस ने मौके से दो सुसाइड नोट बरामद किए हैं। इसमें एक इंद्रजीत और एक जैसमीन का है। (भाषा)