जब थाने में हुई घर से भागे युगल की शादी
प्रेमी युगल की जिद के आगे पुलिस और परिजनों को भी झुकना पड़ा। अंतत: थाने में ही जोड़े की शादी करा दी गई।
मामला है उत्तरप्रदेश के बांदा जिले के बबेरू में घर से भागे प्रेमी युगल को घरवालों ने मुंबई से पकड़कर बबेरू कोतवाली को दे दिया। बाबजूद इसके लड़की डटी रही कि शादी करूंगी तो इसी लड़के से वरना जान दे दूंगी।
जानकारी के अनुसार दोनों प्रेमी युगल एक ही जगह बबेरू कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पतवन के रहने वाले हैं और एक ही बिरादरी के हैं साथ ही दोनों बालिग भी हैं। लड़के का नाम दीपू पुत्र शिवप्रसाद उम्र 21 वर्ष व लड़की का नाम विनीता पुत्री संतोष उम्र 18 वर्ष है।
गांव और परिवार के लोग तहसील पहुंचे और वहां वकील रामप्रताप वर्मा पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष से सलाह ली और विवाह पत्र लिखते हुए दोनों का राजीनामा भरकर बबेरू कोतवाली व जिलाधिकारी को भेज दिया है।
तत्पश्चात बबेरू कोतवाली में पहुंचकर (विनीता व दीपू दीपू) दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर गंधर्व विवाह किया और जीवनभर साथ निभाने रहने का फैसला कर लिया है।