मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. corona curfew extended till june 20 in Andhra Pradesh
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 जून 2021 (14:41 IST)

आंध्रप्रदेश में Corona Curfew 20 जून तक बढ़ाया

आंध्रप्रदेश में Corona Curfew 20 जून तक बढ़ाया - corona curfew extended till june 20 in Andhra Pradesh
अमरावती। आंध्रप्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने लॉकडाउन (Corona Curfew) 20 जून तक बढ़ा दिया है।
 
जगन मोहन रेड्‍डी सरकार ने कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों के चलते लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है। हालांकि कुछ मामलों में राहत दी गई है। सुबह 6 बजे से 2 बजे तक लॉकडाउन में छूट रहेगी, जबकि सरकारी दफ्तर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि राज्य में पहली बार कोरोना कर्फ्यू 5 मई को लगाया गया था। इस बाद में बढ़ा दिया गया था। आंध्रप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 8 हजार 976 मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमितों की कुल संख्‍या बढ़कर 17 लाख 58 हजार 339 हो गई है। वहीं, राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 11 हजार 466 हो गया है। 
ये भी पढ़ें
यूपी में हुआ शर्मनाक कांड, 80 हजार रुपए में ससुर ने ही कर दिया बहू का सौदा