गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Controversial statement of IIT Mandi director
Written By
Last Updated :मंडी , शुक्रवार, 8 सितम्बर 2023 (10:30 IST)

IIT मंडी के डायरेक्टर का विवादास्पद बयान, मांस खाने से हिमाचल में आ रही तबाही

IIT मंडी के डायरेक्टर का विवादास्पद बयान, मांस खाने से हिमाचल में आ रही तबाही - Controversial statement of IIT Mandi director
controversial statement: आईआईटी मंडी के डायरेक्टर लक्ष्मीधर बहेरा अपने एक बयान की वजह से विवादों में घिर गए हैं। हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर उन्होंने कहा कि लोग मांस खाते हैं इसलिए हमारे यहां लैंडस्लाइड होती है। इसे लेकर उन्होंने अपने छात्रों से मांस न खाने की कसम भी दिलवाई है जिसके बाद से ही वे चर्चा में बने हुए हैं।
 
यही नहीं, लक्ष्मीधर बहेरा ने हाल ही में अपने कैंपस के कुछ छात्रों पर रैगिंग के आरोप में एक्शन भी लिया था। मिली जानकारी के अनुसार आईआईटी मंडी में बीटेक के स्टूडेंट पर फ्रेशर्स की रैगिंग लेने का आरोप लगा था। इस मामले में कैंपस से 10 छात्रों को सस्पेंड किया गया था जबकि 62 अन्य छात्रों पर एक्शन लिया गया था।
 
लक्ष्मीधर बहेरा का बयान कि 'मांस खाने से आती है लैंडस्लाइड' चर्चा में है। उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा था कि हमें जानवरों को नहीं मारना चाहिए। बहेरा का कहना था कि हिमाचल प्रदेश में काफी नुकसान होगा, अगर हम ऐसा करेंगे। हम आज निर्दोष जानवरों की हत्या कर रहे हैं, हमारा ये अधिकार नहीं है। क्योंकि लोग मांस खा रहे हैं, इसकी वजह से लैंडस्लाइड हो रही है, बादल फट रहे हैं और राज्य में इस तरह की प्राकृतिक आपदा आ रही है।(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन भारत रवाना, G20 समिट से पहले पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात