मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 'शोले' स्टाइल में कैलाश विजयवर्गीय ने अधिकारियों को दी धमकी, बोले- सरकार बनी तो मुर्गा बना देंगे
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 जनवरी 2020 (08:26 IST)

'शोले' स्टाइल में कैलाश विजयवर्गीय ने अधिकारियों को दी धमकी, बोले- सरकार बनी तो मुर्गा बना देंगे

Kailash Vijayvargiya | 'शोले' स्टाइल में कैलाश विजयवर्गीय ने अधिकारियों को दी धमकी, बोले- सरकार बनी तो मुर्गा बना देंगे
कोलकाता। भाजपा पश्चिम बंगाल में मिशन में पूरे जोर-शोर से जुटी हुई है। इसी बीच बीजेपी और टीएमसी के बीच संग्राम भी देखने को मिल रहा है। भाजपा महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने फिल्म 'शोले' के स्टाइल में अधिकारियों को धमकी दी।
विजयवर्गीय ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आपने अगर कार्यकर्ताओं को परेशान किया तो भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कोई चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं। हम शराफत से काम करते हैं, इसका मतलब ये नहीं कि हमें मर्यादा तोड़ना नहीं आता।
 
कैलाश विजयवर्गीय यहीं नहीं रुके, उन्होंने भाजपा समर्थकों से पूछते हुए कहा कि वो एसपी का क्या नाम है? मुर्गा? मुर्गा हो या कुछ भी, हम मुर्गा बना देंगे हमारी सरकार आएगी तो। हमने बहुत सारे भ्रष्ट अधिकारियों की लिस्ट बनाई है जिन्हें हम मुर्गा बनाने वाले हैं।
 
गौरतलब है कि इंदौर में धरना प्रदर्शन के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने अधिकारियों को धमकी दी थी। विजयवर्गीय ने कहा था कि अगर संघ वरिष्ठ नेता यहां नहीं होते तो वे शहर में आग लगा देते।
ये भी पढ़ें
Weather Forecast : 15 जनवरी तक दिल्ली सहित 8 राज्यों में जारी रह सकता है शीत लहर का कहर