मेघालय में राजग की सरकार, कोनाड संगमा बने मुख्यमंत्री
शिलांग। मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने मंगलवार को नेशनल पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष कोनराड संगमा को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। राज्यपाल ने यहां राजभवन में 11 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई।
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल समेत कई गणमान्य लोग शपथ समारोह में शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल गंगा प्रसाद ने सबसे बड़े दल को विधानसभा में बहुमत साबित करने का मौका दिए जाने के कांग्रेस के आग्रह के बीच एनपीपी अध्यक्ष को छह मार्च को नई सरकार बनाने का न्यौता दिया था।
संगमा ने राज्यपाल से मिलकर राज्य में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था। साठ सदस्यों वाली विधानसभा में उन्होंने 34 विधायकों के समर्थन का दावा किया था। इनमें एनपीपी के 19, यूडीपी के छह, एचएसपीडीपी और भारतीय जनता पार्टी के दो-दो, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट के चार विधायक शामिल हैं। इस गठबंधन को एक निर्दलीय विधायक का भी समर्थन है।
कांग्रेस नेता कमल नाथ और अहमद पटेल ने शनिवार को शिलांग का दौरा करके क्षेत्रीय दलों से गठबंधन करने की कोशिश की थी लेकिन उनका प्रयास सफल नहीं हो सका।
चित्र सौजन्य : ट्विटर