मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Communal clashes in Panchmahal district of Gujrat
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 मई 2022 (17:45 IST)

Gujrat: पंचमहाल जिले में सांप्रदायिक झड़प, 7 लोग लिए गए हिरासत में

Gujrat: पंचमहाल जिले में सांप्रदायिक झड़प, 7 लोग लिए गए हिरासत में - Communal clashes in Panchmahal district of Gujrat
अहमदाबाद। गुजरात के पंचमहाल जिले के कालोल कस्बे में 2 अलग-अलग समुदायों के कुछ सदस्यों के बीच एक छोटी-सी बात को लेकर सांप्रदायिक झड़प हो गई जिसके बाद पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में ले लिया। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

 
अधिकारी के मुताबिक घटना सोमवार देर रात हुई और इसकी सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु सोलंकी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए तथा स्थिति को नियंत्रित किया। सोलंकी ने बताया कि झड़प की शुरुआत तब हुई, जब बारात में नाच रहे 2 लोगों में एक छोटी-सी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई।
 
उन्होंने कहा कि इलाके में हिन्दू और मुसलमान दोनों रहते हैं। दोनों ही समुदायों के कुछ सदस्य बारात का हिस्सा थे। 2 लोगों के बीच एक छोटी-सी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद दोनों समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प हो गई।
 
कालोल पुलिस थाने के उपनिरीक्षक एमके मालवीय ने बताया कि झड़प के सिलसिले में 7 लोगों को मौके से हिरासत में ले लिया गया। मालवीय के मुताबिक कि दोनों समुदायों के सदस्य एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। हालांकि झड़प में कोई घायल नहीं हुआ। हम घटनास्थल पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर किया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें
पिछड़ा वर्ग को आरक्षण से वंचित करने का पाप कांग्रेस ने किया, बोले वीडी शर्मा, माफी मांगें कमलनाथ