असम-मेघालय अंतरराज्यीय सीमा पर फिर हुई झड़प, कोई हताहत नहीं
Assam-Meghalaya: असम-मेघालय अंतरराज्यीय सीमा (Assam-Meghalaya interstate border) के पास एक विवादित गांव में फिर से झड़प हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों के स्थानीय लोगों ने एक-दूसरे पर तीर-कमान और गुलेल से हमला किया।
अधिकारियों के अनुसार मेघालय के वेस्ट जयंतिया हिल्स जिले और असम के वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिले के बीच सीमा पर लापांगप गांव में मंगलवार को हुई इस झड़प में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। दोनों राज्यों के पुलिस दलों ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बात कर उन्हें समझाया जिसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई। पुलिस ने झड़प वाले स्थान पर ग्रामीणों के जुटने पर रोक लगा दी। ऐसे में शांति तो बनी रही लेकिन बुधवार को सुबह स्थिति तनावपूर्ण रही।
वेस्ट जंयतिया हिल्स जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए असम के कार्बी आंगलोंग जिले में अपने समकक्षों के साथ समन्वय कर रहे हैं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta