गुरुवार, 13 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. child marriage
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 फ़रवरी 2015 (14:36 IST)

पुलिस की सख्ती ने रुकवाई बच्चों की शादी

पुलिस की सख्ती ने रुकवाई बच्चों की शादी - child marriage
देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरप्रदेश सीमा से लगे उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में पुलिस ने 2 बच्चों का बाल विवाह जबरन रोककर उनके माता-पिता को हिरासत में ले लिया।
 
पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम मालसी में 2 नाबालिग बच्चों की शादी कराई जा रही है। शादी मंडप पर पहुंचे बच्चे की उम्र 8 वर्ष एवं बच्ची की उम्र 6 वर्ष थीं। एसएसपी उधमसिंहनगर ने दोनों के परिजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के आदेश जारी किए हैं।
 
यह बारात उत्तरप्रदेश के रामपुर जिले के बिलासपुर थानांतर्गत पड़ने वाले एक गांव से आई थी। पुलिस की शौर्या स्क्वॉड टीम ने इसकी जानकारी पाते ही गांव का दौरा किया। पुलिस के गांव पहुंचने पर इनके परिजनों ने इसे परंपरा का हवाला देकर जायज ठहराने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने सख्ती बरतते हुए विवाह रुकवा दिया।
 
पुलिस ने पहले परिजनों को हिरासत में लिया बाद में बगवाला चौकी लाकर पूछताछ की तो परिजनों ने अनपढ़ होने के कारण नियमों की जानकारी न होने का हवाला दिया और कहा कि इस प्रकार के विवाह के अपराध होने की जानकारी उन्हें थी।
 
पुलिस ने दोनों वर और वधू पक्ष के लोगों से यह लिखित आश्वासन लिया कि वे दोनों बच्चों की शादी वयस्क होने तक नहीं कराएंगे। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
 
इस मामले में स्वयं को कांग्रेस का नेता बताने वाले एक छुटभैये ने बात का बतंगड़ बनाकर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में हंगामा शुरू कराया लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उसकी इस खिलाफत का असर नहीं पड़ा। पुलिस ने दोनों वर और वधू के परिजनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया और वर पक्ष के लोगों को बिलासपुर लौटा दिया।