• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chief Minister Pushkar Singh Dhami reached the winter residence of Baba Kedar
Written By
Last Updated :देहरादून , रविवार, 8 दिसंबर 2024 (19:53 IST)

बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल पहुंचे CM धामी, ओंकारेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना

बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल पहुंचे CM धामी, ओंकारेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना - Chief Minister Pushkar Singh Dhami reached the winter residence of Baba Kedar
Uttarakhand News : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल, ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने उखीमठ में शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ करते हुए प्रशासन द्वारा यात्रा के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को शीतकालीन यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शीतकालीन यात्रा के शुभारंभ से देवभूमि का तीर्थाटन व पर्यटन और भी सशक्त होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे न केवल वर्षभर पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा, बल्कि यहां के अनेक पर्यटन स्थल भी प्रचलित होंगे। साथ ही स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जो उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में सहायक होंगे।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती आशा नौटियाल, भरत चौधरी, बद्री- केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें
SC पहुंचा किसान आंदोलन का मामला, कल होगी सुनवाई, किसानों ने रखी यह मांग