रविवार, 20 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chief Minister Arvind Kejriwal said that 80 percent of the buses will run on electricity
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 जनवरी 2023 (16:00 IST)

CM केजरीवाल ने 50 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, बोले- दिल्ली में बिजली से चलेंगी 80 फीसदी बसें...

CM केजरीवाल ने 50 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, बोले- दिल्ली में बिजली से चलेंगी 80 फीसदी बसें... - Chief Minister Arvind Kejriwal said that 80 percent of the buses will run on electricity
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि 2025 तक दिल्ली की 80 प्रतिशत बसें बिजली से चलने वाली होंगी और ई-बसें चलाने से राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण कम करने में काफी मदद मिलेगी।

केजरीवाल ने इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए एक रोडमैप साझा करते कहा कि सरकार 2023 में ऐसी 1500 बसें खरीदेगी और 2025 तक 6380 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी। उन्होंने 50 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाने के लिए राजघाट डिपो में आयोजित एक समारोह में कहा, हमारे पास अभी 300 इलेक्ट्रिक बसें हैं।

दिल्ली की सड़कों पर फिलहाल 7,379 बसें चल रही हैं, जो पिछले 75 वर्षों में सबसे अधिक संख्या है। कई वर्षों से नई बसें नहीं खरीदी गईं और इस बारे में हमसे सवाल भी पूछे गए। उन्होंने कहा कि 7,379 बसों में से 4,000 से अधिक दिल्ली परिवहन निगम द्वारा और 3,000 से अधिक डीआईएमटीएस द्वारा संचालित की जा रही हैं।

केजरीवाल ने यह भी बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा लगभग 100 इलेक्ट्रिक फीडर बसों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन जो बसें वह नहीं चला पा रहा है, उन्हें दिल्ली सरकार ने ले लिया है।

उन्होंने कहा, 2025 तक दिल्ली की सड़कों पर 10000 से ज्यादा बसें होंगी और उनमें से 80 फीसदी बिजली से चलने वाली होंगी। यह प्रदूषण कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि डिपो पर ई-बसों के लिए चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है और तीन डिपो में पहले से ही यह सुविधा उपलब्ध है।

केजरीवाल ने कहा, इस साल जून तक 17 बस डिपो और दिसंबर तक 36 बस डिपो का विद्युतीकरण कर दिया जाएगा। इलेक्ट्रिक बसों में ‘पैनिक बटन’, जीपीएस और कैमरे लगे होंगे। फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
77 साल पुराने हो चुके संयुक्त राष्ट्र में सुधार होना चाहिए : एस. जयशंकर