गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chhotu dulha decorated with a garland of notes
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 मई 2022 (19:57 IST)

नोटों की माला से सजा 'छोटू' दूल्हा, देखने के लिए उमड़ी भीड़...

नोटों की माला से सजा 'छोटू' दूल्हा, देखने के लिए उमड़ी भीड़... - Chhotu dulha decorated with a garland of notes
उत्‍तर प्रदेश के रामपुर के शाहबाद में ढाई फुट की दुल्हन को आखिर उसका हमसफर मिल ही गया। उसका निकाह साढ़े 3 फुट के दूल्हे के साथ हो गया। इस अनोखी शादी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

खबरों के अनुसार, शाहबाद के मोहल्ला फर्राशान निवासी नबील खां की बेटी की हाइट बेहद कम होने से उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। लेकिन इसी बीच संभल जिले से उनकी बेटी के लिए रिश्ता आया तो परिजन खुशी से झूम उठे।

सबसे ज्‍यादा खुशी की बात यह रही कि दूल्‍हे की हाइट भी दुल्‍हन की तरह ही है। इससे दोनों पक्षों के बीच तुरंत सहमति बन गई और झटपट रिश्ता पक्‍का कर दिया गया। बाद में दोनों का निकाह हो गया। 
ये भी पढ़ें
NEET UG 2022: NTA ने बढ़ाई registrations Date, ऐसे कर सकते हैं आवेदन