• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Chhattisgarh, municipal elections
Written By
Last Modified: रायपुर , सोमवार, 5 जनवरी 2015 (12:27 IST)

छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन

छत्तीसगढ़
रायपुर। पिछले साल लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में करारी हार का सामना कर चुकी कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 10 नगर पालिका सीटों में से 4 पर कब्जा जमा लिया है जबकि भाजपा 6 सीटों से घटकर 4 पर आ गई है, बाकी बची 2 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती हैं जिसमें एक किन्नर है।

एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस ने रायपुर, अंबिकापुर, कोरबा और जगदलपुर में नगर निगम चुनाव जीते जबकि भाजपा ने बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग और नवगठित धमतरी नगर निकायों में जीत हासिल की।

अधिकारी ने कहा कि चिरमिरी और रायगढ़ नाम के 2 अन्य नगर निगम निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीते।

साल 2009 में हुए नगर निकाय चुनावों में भाजपा ने 6 जबकि कांग्रेस ने 3 सीटें जीती थीं। (भाषा)