• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. chhattisgarh government suspend ips mukesh gupta and narayanpur sp rajnesh singh in pds scam
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : शनिवार, 9 फ़रवरी 2019 (17:25 IST)

छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई, डीजी मुकेश गुप्ता और एसपी को किया निलंबित

छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई, डीजी मुकेश गुप्ता और एसपी को किया निलंबित - chhattisgarh government suspend ips mukesh gupta and narayanpur sp rajnesh singh in pds scam
छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीजी मुकेश गुप्ता और नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक रजनीशसिंह को निलंबित कर दिया है। यह निलंबन उनके विरुद्ध अपराधिक मामला दर्ज किए जाने के बाद किया गया है।
 
नागरिक आपूर्ति निगम (नान) घोटाले की जांच के लिए बनी एसआईटी ने दोनों के खिलाफ गुरुवार शाम को अपराध दर्ज किया था।
मुकेश गुप्ता ईओडब्ल्यू के डीजी थे। नई सरकार आने के बाद उन्हें पुलिस मुख्यालय भेजा गया था।
 
हालांकि, उन्हें कोई विभाग नहीं दिया गया था। वहीं, धमतरी के एसपी रहे रजनीशसिंह को सरकार ने हाल ही में नारायणपुर ट्रांसफर किया था।
शुक्रवार देर शाम उनका निलंबन आदेश तब जारी किया गया जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली पहुंच चुके थे। दिल्ली जाने के ठीक पहले सीएम से अधिकारियों की चर्चा हुई। उसके बाद आदेश जारी हो गया।
 
निबंलन आदेश में ईओडब्ल्यू में दर्ज एफआईआर के हवाले से लिखा गया है कि उपरोक्त कृत्य अखिल भारतीय सेवा आचरण नियम 1968 के नियम-3 का उल्लंघन है, इसलिए इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया में है। अत: दोनों आईपीएस अफसरों का निलंबित किया जाता है। निलंबन ‍अवधि में अधिकारियों को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
ये भी पढ़ें
बर्फबारी ने एलओसी पर मचाई भयंकर तबाही, तारबंदी टूटी