• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rahul Gandhi
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 जनवरी 2019 (20:11 IST)

राहुल की बड़ी घोषणा, 2019 में जीतने के बाद हम ऐसा कदम उठाएंगे, जो किसी भी सरकार ने कभी नहीं उठाया

राहुल की बड़ी घोषणा, 2019 में जीतने के बाद हम ऐसा कदम उठाएंगे, जो किसी भी सरकार ने कभी नहीं उठाया - Rahul Gandhi
अटल नगर (छत्तीसगढ़)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 के बाद हम एक ऐसा कदम उठाएंगे, जो अब तक किसी भी सरकार ने नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि हम गरीबों के लिए मिनिमम यूनिवर्सल बेसिक इंकम को सुनिश्चित करेंगे।
 
 
'किसान आधार सम्मेलन' और 'कृषि ऋणमुक्त कार्यक्रम' में शामिल होने के लिए अटल नगर पहुंचे राहुल ने घोषणा की कि देश के हर गरीब व्यक्ति को 2019 के बाद कांग्रेस पार्टी न्यूनतम आमदनी देने जा रही है ताकि कोई भी भारतीय भूखा नहीं रह सके।
 
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम गरीबों के लिए न्यूनतम सार्वभौमिक बुनियादी आय सुनिश्चित करेंगे। ऐसा करने का फैसला आज तक दुनिया की किसी भी सरकार ने कभी नहीं लिया है। हम इसका लाभ छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के लोगों को भी देंगे। उन्होंने साफ कहा कि हम दो हिन्दुस्तान कभी नहीं चाहते हैं।
राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की इस नई योजना से देश का कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा। उसे हर हाल में न्यूनतम आमदनी होगी।
ये भी पढ़ें
चिदंबरम बोले, न्यूनतम आय पर राहुल की घोषणा ऐतिहासिक, घोषणापत्र में देंगे ब्योरा