रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. School principal arrested
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 फ़रवरी 2019 (16:25 IST)

छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने वाला प्राचार्य गिरफ्तार

Obscene messages
बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा को मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने वाले शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल खोंगापानी के प्राचार्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित लड़की हायर सेकंडरी स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा है। छात्रा से प्राचार्य घनश्याम सिंह चंदेल ने एक दिन पहले मोबाइल नंबर लिया और इसके बाद छात्रा को अश्लील एवं गंदे मैसेज भेजे। प्राचार्य ने लड़की को कॉल कर परेशान भी किया।

इससे परेशान होकर लड़की ने पूरी बात परिजनों को बताई और झगराखांड थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की और आरोप सही पाए जाने पर आरोपी प्राचार्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ें
ट्‍विटर CEO का संसदीय समिति के सामने पेश होने से इंकार