ट्विटर CEO का संसदीय समिति के सामने पेश होने से इंकार
नई दिल्ली। यूजर्स के साथ भेदभाव के आरोप के बीच ट्विटर के CEO और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने संसदीय समिति के सामने पेश होने से इंकार कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक ट्विटर ने इसके लिए समय कम होने का हवाला दिया है। दअरसल, ट्विटर पर विचारधारा के आधार पर यूजर्स के साथ भेदभाव करने के आरोप लगे हैं। इसके लिए अनुराग ठाकुर की अगुआई वाली संसदीय समिति ने ट्विटर इंडिया को समन भेजा है।
समिति ने ट्विटर के शीर्ष अधिकारियों को पेश होने के लिए 10 दिन का समय दिया था, लेकिन उन्होंने इसे कम समय माना। समिति ने एक फरवरी को ट्विटर को समन जारी किया था। इसके अनुसार 7 फरवरी को ट्विटर के अधिकारियों को पेश होना था, लेकिन फिर उसे बढ़ाकर 11 फरवरी किया गया। इसके बावजूद ट्विटर के शीर्ष अधिकारियों ने समिति के सामने पेश होने से इंकार कर दिया है।