• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Chhattisgarh bus Tractor crash, 4 dead
Written By
Last Modified: रायपुर , सोमवार, 2 जनवरी 2017 (11:00 IST)

छत्तीसगढ़ में बस और ट्रैक्टर की टक्कर में चार की मौत, 26 घायल

Chhattisgarh bus Tractor crash
गरियाबंद जिले में एक बस के ट्रैक्टर से टकराने के कारण कम से कम तीन महिलाओं एवं छह वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई और 26 अन्य लोग घायल हो गए। दुर्घटना का शिकार हुए लोग एक विवाह समारोह में शिरकत करने के बाद लौट कर रहे थे।
गरियाबंद की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे ने बताया कि घटना रविवार रात गरियाबंद-रायपुर मार्ग पर उस समय हुई जब 40 लोग यहां से 45 किमी दूर स्थित राजिम के नजदीक तारा गांव में एक शादी समारोह में शिरकत कर माना बस्ती गांव लौट रहे थे।
 
एएसपी ने कहा, 'श्यामनगर के नजदीक बस सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से टकराई और सड़क के किनारे एक खेत में घुस गई। इस हादसे में तीन महिलाओं एवं एक लड़की की घटनास्थल पर मौत हो गई।' नेहा ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
एसीपी ने कहा, '12 घायलों को रायपुर स्थित डॉ. बी आर अम्बेडकर मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई की हालत गंभीर है। इनके अलावा 14 घायलों का राजिम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है।' उन्होंने बताया कि पीड़ितों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, धर्म, जाति के नाम वोट मांगना गलत