शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Chandigarh-Manali highway, landslides, jam
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 दिसंबर 2015 (10:32 IST)

अलर्ट : चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर भूस्खलन से लगा जाम

Chandigarh-Manali highway
चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर सोमवार को भूस्खलन से नेशनल हाईवे (एनएच) 21 बंद हो गया है। हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है लेकिन इससे कुल्लू मनाली जाने वाले हजारों सैलानी जाम में फंस गए हैं। 
मनाली जिले के हंगोई मंदिर इलाके के पास भूस्खलन सोमवार सुबह हुआ। सूत्रों के अनुसार  मंडी के दवाड़ा इलाके में दरके पहाड़ के कारण एनएच के दोनों ओर ट्रैफिक जाम लग गया है। पहाड़ ब्यास नदी के ऊपरी हिस्से से खिसक कर नीचे आ गया जिससे नदी गाद से भर गई।
 
अब कुल्लू मनाली पहुंचने के लिए केवल बजौरा वाया कोटला का रास्ता ही बचा है। दवाड़ा में पहाड़ी दरकने से बंद NH 21 पर से मलबा हटाने का काम शुरू हो गया है। 
 
मलबा हटाने के लिए तीन JCB मशीनें लगाई गईं हैं। JCB चालक जान जोखिम में डाल कर मलबा हटा रहे हैं। सरकार की ओर से पीडबल्यूडी को निर्देश दिए है कि जल्द से जल्द एनएच को खुलवाया जाए। (चित्र सौजन्य : फेसबुक)