सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. CBI raid at Manish Sisodia house
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 16 जून 2017 (14:54 IST)

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई का छापा

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई का छापा - CBI raid at Manish Sisodia house
नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा 'टाक टू एके' के नाम से चलाए गए सोशल मीडिया अभियान में कथित अनियमितताओं के बारे में  सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के घर जाकर उनसे पूछताछ की। आम आदमी पार्टी ने इसे सीबीआई का छापा बताया है।
 
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मीडिया सलाहकार अरुणोदय प्रकाश ने सीबीआई टीम के सिसोदिया के घर पहुंचते ही ट्वीट करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री के घर सीबीआई का छापा पड़ा है।
 
सरकार 'पिंजरे में बंद तोते 'का इस्तेमाल विरोधियों का मुहं बंद करने के लिए कर रही है। अगर वह यह समझ रही है कि इससे सिसोदिया भयभीत हो जाएंगे और स्कूलों के लिए काम करना बंद कर देंगे तो यह उनकी बड़ी गतलफहमी है।
 
इस बीच, सीबीआई ने छापेमारी के आरोप से इंकार किया है और कहा है कि उसकी टीम छापा मारने नहीं बल्कि सिसोदिया से जांच के संबंध में उनसे कुछ स्पष्टीकरण लेने गई थी। सिसोदिया के घर में न तो कोई छापा मारा गया है और न ही उनके घर की तलाशी ली गई है।
 
'टाक टू एके' अभियान में कथित गड़बड़ियों को लेकर सिसोदिया जांच के घेरे में हैं। दिल्ली के सतर्कता विभाग की शिकायत पर सीबीआई ने अभियान के सिलसिले में सीसोदिया और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की पुत्री सौम्या जैन के खिलाफ जनवरी में प्राथमिक जांच का मामला दर्ज किया था। आज सीबीआई की टीम इसी जांच के संबंध में सिसोदिया से कुछ पूछताछ के लिए उनके घर गई थी। (वार्ता)