रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. CBI gives new date to Lalu and Tajaswi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017 (12:26 IST)

लालू, तेजस्वी को सीबीआई ने दी राहत

लालू, तेजस्वी को सीबीआई ने दी राहत - CBI gives new date to Lalu and Tajaswi
नई दिल्ली। सीबीआई ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव से कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में दोनों क्रमश: पांच अक्टूबर और छह अक्टूबर को जांच एजेंसी के समक्ष पेश हों। दोनों नेताओं ने जांच एजेंसी की ओर से पहले दी गई तारीख पर उपस्थित होने में असमर्थता जताई थी।
 
एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि लालू और तेजस्वी को पहले क्रमश: चार और पांच अक्टूबर को उपस्थित होने को कहा गया था।
 
आईआरसीटीसी के दो होटलों की देखरेख का जिम्मा 2006 में निजी फर्म को सौंपे जाने के संबंध में सीबीआई पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से पूछताछ करना चाहती है। इस सौदे में हुए कथित भ्रष्टाचार के संबंध में दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी में तेजस्वी को भी आरोपी बनाया गया है।
 
आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू ने बीएनआर रांची और बीएनआर पुरी की देखरेख का जिम्मा एक निजी फर्म सुजाता होटल को सौंपा और बदले में एक बेनामी कंपनी के जरिए तीन एकड़ की महंगी जमीन के रूप में दलाली ली। सुजाता होटल का स्वामित्व विनय और विजय कोचर के पास है। (भाषा)