भाजपा जिला पंचायत सदस्य ने ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, 14 फरवरी की रात हुआ था विवाद
कानपुर देहात। कानपुर देहात के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष दुर्गेश मणि त्रिपाठी व जिला पंचायत सदस्य कृष्णा गौतम के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला पंचायत सदस्य ने ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष के खिलाफ अकबरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
करने लगे अभद्रता व मारपीट : जिला पंचायत सदस्य कृष्णा गौतम ने पुलिस को बताया कि 14 फरवरी की देर रात मड़ौली में घटित घटना की शिकार हुई मां-बेटी का पोस्टमार्टम चल रहा था। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला,अनिल शुक्ला वारसी के साथ बैठी हुई थीं। इसी दौरान दुर्गेश मणि त्रिपाठी, सौरभ त्रिपाठी, विवेक शुक्ला मुख्यमंत्री,राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला,पार्टी के खिलाफ उल्टी-सीधी बातें करने लगे।
मेरे विरोध करने पर यह सभी अभद्रता करते हुए वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद योजनाबद्ध तरीके से आए और मेरे बाल पकड़कर मारपीट करते हुए खींचने लगे। इस दौरान पास में खड़े अनिल शुक्ला वारसी, सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव कर मुझे बचाया। यह सभी फिर भी नहीं माने और मुझे जातिसूचक गालियां देते हुए अभद्रता कर चले गए।
पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य कृष्णा गौतम की तहरीर के आधार पर एससीएसटी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्या बोले थाना प्रभारी : थाना प्रभारी ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य कृष्णा गौतम की तहरीर के आधार पर दुर्गेश मणि त्रिपाठी, सौरभ त्रिपाठी, विवेक शुक्ला पर एससीएसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
क्या है पूरा मामला : कानपुर देहात के मड़ौली में मां-बेटी की जलकर दर्दनाक मौत के बाद राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला अपने पति, अन्य कार्यकर्ताओं समेत पीड़ित परिजनों के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंची थीं। इस दौरान 'ब्राह्मण महासभा' के अध्यक्ष दुर्गेश मणि त्रिपाठी ने एक ब्राह्मण परिवार पर हुए अत्याचार की आवाज न उठाने पर उनका विरोध किया। जिस पर पोस्टमार्टम हाउस के बाहर जिला पंचायत कृष्णा गौतम की बहस शुरू हो गई। धीरे-धीरे बात बढ़कर गाली-गलौच हाथापाई तक पहुंच गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल भी हुआ था।