• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. bus truck accident in aurangabad
Written By
Last Updated :औरंगाबाद , सोमवार, 22 मई 2017 (12:51 IST)

औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में 5 की मौत, 8 घायल

औरंगाबाद में सड़क दुर्घटना में 5 की मौत, 8 घायल - bus truck accident in aurangabad
औरंगाबाद। बिहार में औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह बारातियों से भरी बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई तथा 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ-2 पर कामाबिगहा गांव के निकट बारातियों से भरी बस और ट्रक के बीच हुई सीधी टक्कर में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 8 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। बारात औरंगाबाद शहर के शाहपुर मुहल्ला से जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के बंगरे गांव गई थी और लौटने के दौरान यह दुर्घटना हुई। मृतकों की तत्काल पहचान नहीं हो सकी है।
 
सूत्रों ने बताया कि घायलों में से 4 को गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल जबकि अन्य को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
 
इस बीच जिलाधिकारी कमल तनुज ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। (वार्ता)