भिवंडी में इमारत ध्वस्त, बचाव अभियान जारी
ठाणे। हथकरघा उद्योग के लिए मशहूर शहर भिवंडी में रविवार को दोमंजिला एक इमारत ध्वस्त हो गई जिसके बाद बचावकर्मियों ने मलबे से 4 व्यक्तियों को बाहर निकाला। अधिकारियों ने बताया कि कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। एक सप्ताह में शहर में इमारत ध्वस्त होने की यह दूसरी घटना है।
ठाणे नगर निगम में क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि यह इमारत कल्याण रोड के हनुमान टेकड़ी इलाके में थी और सुबह करीब 8 बजे ध्वस्त हो गई। आशंका है कि 7 या 8 व्यक्ति मलबे में फंसे हैं।
कदम ने बताया कि ठाणे और कल्याण से आपदा नियंत्रण दल सूचना मिलते ही मौके के लिए रवाना हो गए। स्थानीय दमकलकर्मी भी वहां बचाव कार्यों में लगे हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का एक दल भी बुलाया गया है।
कदम के अनुसार बचाव एवं राहत अभियान जारी है। अभी यह नहीं पता चल पाया है कि इमारत में कितने परिवार रहते थे। भिवंडी की तहसीलदार वैशाली लंबाते के अनुसार, दमकल कर्मियों ने मलबे से चार लोगों को बाहर निकाला है। (वार्ता)