मुंबई। मुंबई के कुर्ला पूर्व स्थित नाइक नगर में सोमवार देर रात एक चार मंजिला इमारत ढह गई। हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। राहत और बचाव कार्य जारी है। मलबे में 20 से 25 लोगों के फंसे होने की खबर है।
बीएमसी के अनुसार, मलबे के नीचे से 8 लोगों को बचा लिया गया। इनकी हालत स्थिर है वहीं 20 से 25 लोगों के मलबे में दबे होने की संभावना है साथ ही बचाव अभियान जारी है।
Mumbai: One dead, 8 rescued in Kurla building collapse, more feared trapped
— ANI Digital (@ani_digital) June 28, 2022
Read @ANI Story: https://t.co/TequBtH13X#Mumbai #buildingcollapse #MumbaiBuildingCollapse #BMC pic.twitter.com/QWiIXEeb45
NDRF के डिप्टी कमांडेंट आशीष कुमार ने कहा कि एक और व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस बात की जानकारी नहीं है कि बिल्डिंग में कितने लोग फंसे हुए हैं।
हादसे के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सभी 4 इमारतों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन लोग वहां रहते हैं। सभी को बचाना हमारी प्राथमिकता है।