शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. BSP, Mayawati, Swami Prasad Maury
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 जून 2016 (16:15 IST)

बसपा को झटका, स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा, मायावती का पलटवार

बसपा को झटका, स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा, मायावती का पलटवार - BSP, Mayawati, Swami Prasad Maury
लखनऊ। बहुजन समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बसपा के नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। मौर्य ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर आरोप भी लगाए। 
मौर्य ने कहा कि मायावती दलित नहीं दौलत की बेटी है। उन्होंने मायावती पर आरोप लगाया कि वे टिकटों की नीलामी करती हैं। उन्होंने कहा कि मायावती ने बाबा साहब के सपनों को बर्बाद किया है। गौरतलब है कि अगले वर्ष उत्तरप्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं।

मायावती का स्वामी प्रसाद मौर्य पर पलटवार : बसपा सुप्रीमो मायावती ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर पलटवार करते हुए कहा कि अच्छा किया कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया, वरना हम उन्हें पार्टी से निकाल देते। मायावती ने मौर्य पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले चुनाव में उन्होंने खुद तो चुनाव लड़ा और अपने बेटे और बेटी को भी लड़ाया, जो हार गए। 
 
मायावती ने कहा कि मौर्य कई पार्टियां छोड़कर बसपा में आए थे। वे पहले मुलायम सिंह से जुड़े हुए थे। वे पार्टी लाइन से बाहर जाकर बातें करते थे। मायावती ने कहा कि मौर्य बार-बार बच्चों के लिए टिकट मांगते रहे हैं। मायावती ने मौर्य के इस आरोप को नकार दिया कि पार्टी टिकट बेचती है। मैं पूछना चाहती हूं कि मौर्य ने मुझे टिकट के लिए कितना पैसा दिया?  
 
मायावती ने स्पष्ट किया कि मैं परिवादवाद को बढ़ावा देने वाली नहीं हूं। मैंने मौर्य को भी कह दिया था कि उनके बच्चों को टिकट नहीं दिया जाएगा। जो लोग पार्टी छोड़कर जाते हैं, वे कहते हैं कि मायावती माया लेती है। वो यह कहते हैं कि मायावती दलित नहीं दौलत की बेटी है। मौर्य चाहते हैं कि मेरे साथ साथ मेरे बच्चों का भी भविष्य सुरक्षित हो। जैसा कि मुलायम सिंह के परिवार में होता है, लेकिन मैंने उन्हें साफ किया कि बसपा में ऐसा नहीं होता। मुलायम की पार्टी परिवारवाद को बढ़ावा देती है, शायद वे वहीं पर जाएं, जैसा कि मीडिया में बताया जा रहा है। 
ये भी पढ़ें
केजरीवाल संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं : स्वामी