• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. BSP leader shot dead
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 मार्च 2017 (11:42 IST)

बसपा नेता मोहम्मद शमी की हत्या

बसपा नेता मोहम्मद शमी की हत्या - BSP leader shot dead
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में बीती रात एक बीएसपी के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अभी तक न हत्यारे पकड़े गए हैं और न ही ये खुलासा हो पाया है कि हत्या क्यों की गई। इलाहाबाद शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर मउआइमा इलाके में बीएसपी के नेता मोहम्मद शमी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना बीती रात नौ से साढ़े नौ बजे के बीच की है।

मोहम्मद शमी अपने घर लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चला दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद लोगों ने थोड़ी देर के लिए इलाहाबाद-फैजाबाद हाइवे भी जाम कर दिया। मौके पर मौजूद लोग अब बीजेपी की नई सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। मोहम्मद शमी की हत्या क्यों की गई और इस वारदात में किसका हाथ है, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है।
 
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्राइम ब्रांच के साथ ही पुलिस की कई अलग-अलग टीमों को जांच में लगा दिया गया है। दावा किया गया है कि जल्द ही पुलिस इस मामले को सुलझा लेगी। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी हो रही है। बीएसपी नेता के शरीर पर पांच जगहों पर गोलियों के निशान हैं। (वार्ता)