शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BSF recovered a cache of arms and ammunition near the Indo-Pak border
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 अप्रैल 2022 (15:55 IST)

BSF को मिली अहम सफलता, सीमा के समीप हथियारों का जखीरा किया बरामद

BSF को मिली अहम सफलता, सीमा के समीप हथियारों का जखीरा किया बरामद - BSF recovered a cache of arms and ammunition near the Indo-Pak border
जम्मू। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर एक विशेष तलाश अभियान के दौरान गुरुवार को हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि ऐसी खुफिया सूचनाएं मिली थीं कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हथियारों की भारतीय क्षेत्र में तस्करी करने की कोशिश कर रहे हैं जिसके बाद विशेष तलाश अभियान (एसएसओ) चलाया गया।

 
उन्होंने बताया कि प्रतिकूल सूचनाएं मिलने के बाद सुरक्षाबल अत्यधिक सतर्कता बरत रहे थे और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगी 3 स्तरीय बाड़बंदी के समीप के इलाकों में नियमित तौर पर गश्त कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अखनूर के पर्गवाल उप-सेक्टर में आईबी पर एसएसओ चलाया गया और इस दौरान हथियारों तथा गोला-बारूद से पूरी तरह भरा एक बैग बरामद किया गया।
 
अधिकारियों ने बताया कि बरामद हथियारों में 1 एके-47 राइफल, एके-47 राइफल की 20 गोलियां, 2 मैगजीन, 2 इटली निर्मित पिस्तौल, पिस्तौल की 40 गोलियां और 4 पिस्तौल मैगजीनें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान से हथियारों की इस खेप को भारत पहुंचने से रोककर एक बड़ी घटना होने से बचा लिया है।
 
बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) एसके सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सुरक्षाबलों ने एक बार फिर पाकिस्तानी आतंकवादियों के नापाक मंसूबों का पर्दाफाश कर दिया है और उनकी कुख्यात गतिविधियों पर रोक लगाई है। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल हर वक्त चौकन्ना और अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।