बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BSF jawans baked papad in sand
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 मई 2022 (15:23 IST)

बीएसएफ जवानों ने रेत में सेंके पापड़, राजस्थान में झुलसाती गर्मी का सितम

बीएसएफ जवानों ने रेत में सेंके पापड़, राजस्थान में झुलसाती गर्मी का सितम - BSF jawans baked papad in sand
बीकानेर। राजस्थान में काफी झुलसाती गर्मी पड़ रही है। मरुधरा में रेत के टीले इतने गर्म होने लगे हैं कि उन पर पापड़ सेंका जा सकता है। पश्चिमी राजस्थान में 45 से 47 डिग्री तापमान के बीच भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने बालू में पापड़ सेंककर दिखाए हैं। इससे अंदाजा लगता है कि ये जवान किन परिस्थितियों में देश की सुरक्षा के मोर्चे पर डटे हैं। बालू पर पापड़ सेकने का यह वीडियो वायरल हो रहा है।
 
यह वीडियो बीकानेर जिले का है। इस वीडियो में बीकानेर जिले के बज्जू इलाके में बीएसफ के जवानों ने तपती रेत के अंदर कुछ देर के लिए पापड़ रखे। देखते ही देखते पापड़ सिंक गए। जवानों ने इसका बाकायदा वीडियो बनाया। इससे पहले चुरु जिले में भीषण गर्मी के दौरान रेत के टीलों के बीच बिना आग के आमलेट बनाया गया था।
 
जवानों ने सिंके हुए पापड़ को हाथ में लेकर उसका चूरा बनाकर दिखाया। राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। बालू के टीलों पर पांव रखना अंगारे पर पैर रखने जैसा है। बीकानेर जिले में 1 हफ्ते से से औसत तापमान 45 से 47 डिग्री के बीच बना हुआ है। बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर के भी कमोबेश ये ही हालात हैं।
ये भी पढ़ें
घोर लापरवाही! नर्स मोबाइल पर गेम खेलती रही, गर्भवती महिला की जान चली गई