मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bravery award winner kin killed in road mishap in odisha
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 अगस्त 2019 (18:10 IST)

राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार विजेता सीतू मलिक की सड़क हादसे में मौत

Situ Malik
केंद्रपाड़ा/ भुवनेश्वर। इस साल राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार पाने वाले सीतू मलिक (16) की शुक्रवार शाम ओडिशा के केंद्रपाड़ा में सड़क हादसे में मौत हो गई। सीतू ने बहादुरी दिखाते हुए पिछले साल अपने चाचा को मगरमच्छ के जबड़े से बचाया था।
 
पुलिस ने शनिवार को बताया कि सीतू मलिक को इस साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया था। उसे भारतीय बाल कल्याण परिषद का पुरस्कार मिला था।
 
शुक्रवार शाम राजनगर इलाके में जरीमुला के पास सड़क हादसे में सीतू और उसके चचेरे भाई बापू मलिक की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक पर जा रहे दोनों भाइयों को कुचल दिया।
 
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे में सीतू और उसके चचेरे भाई की मौत पर शोक जताते हुए परिजनों को 2 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।
 
सीतू ने बहादुरी दिखाते हुए मगरमच्छ से अपने चाचा बिनोद मलिक को बचाया था। यह घटना पिछले साल फरवरी में हुई थी। तालाब से बाहर आए एक मगरमच्छ ने सीतू के चाचा को जकड़ लिया था। मगरमच्छ को देखकर सीतू ने एक लाठी से ताबड़तोड़ उस पर वार किया। इससे घबराकर मगरमछ वापस तालाब में चला गया। (भाषा)