गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bombs hurled during KMC elections, 3 voters injured
Written By
Last Updated : रविवार, 19 दिसंबर 2021 (15:12 IST)

KMC चुनाव के दौरान बम फेंके गए, 3 मतदाता घायल

kolkata municipal election
कोलकाता। कोलकाता के सियालदाह इलाके में रविवार को नगर निगम चुनाव के दौरान बम फेंके गए, जिसमें 3 मतदाता घायल हो गए और उनमें से एक की हालत गंभीर है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक घायल व्यक्ति ने अपना पैर गंवा दिया है तथा दो अन्य का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि यह घटना मतदान के दौरान वार्ड नंबर 36 में ताकी स्कूल के सामने पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई और तीनों घायल लोग संबंधित क्षेत्र के मतदाता हैं। अधिकारी ने कहा, दो बम फेंके गए और हम दोषियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।

वहीं एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है और राज्य निर्वाचन आयोग ने इस मामले में पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
जीतनराम मांझी के बयान पर बवाल, कहा- पंडित... आते हैं, कहते हैं आपके यहां खाएंगे नहीं, नकद दे दीजिए