सांबा में रहस्यमयी विस्फोट, बीएसएफ के डीआईजी समेत पांच जख्मी
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में रायगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक रहस्यमयी विस्फोट में बीएसएफ के एक उपमहानिरीक्षक, एक निरीक्षक और दो कांस्टेबल सहित पांच लोग जख्मी हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ के पुलिस उपमहानिरीक्षक बी एस कसाना और चार अन्य लोग उस समय घायल हो गए जब एक मृत आतंकवादी के पास पड़े एक उपकरण में विस्फोट हो गया। घायलों में निरीक्षक परमजीत सिंह, कांस्टेबल सरबजीत सिंह और कांस्टेबल विकास कुमार हैं। पांचवे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।
सूत्रों ने बताया कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब बीएसएफ और स्थानीय पुलिस के जवान एक आतंकवादी के शव को हटा रहे थे। उधर बीएसएफ ने आधिकारिक तौर पर बताया कि सीमा पार से दागे गए मोर्टार के फटने से ये सभी लोग घायल हुए।
गौरतलब है कि आज रामगढ़ सेक्टर के चमलियाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादी मारे गए थे। (वार्ता)