• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. BJP states to Pak, stop dreaming Kashmir
Written By
Last Modified: श्रीनगर , शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2015 (17:32 IST)

कश्मीर के सपने देखना बंद करे पाकिस्तान- भाजपा

कश्मीर के सपने देखना बंद करे पाकिस्तान- भाजपा - BJP states to Pak, stop dreaming Kashmir
श्रीनगर। भाजपा की कश्मीर इकाई ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान को पहले अपना घर संभालना चाहिए और घाटी की चिंता करना बंद कर देना चाहिए।
 
भाजपा प्रवक्ता खालिद जहांगीर ने यहां एक बयान में कहा कि पाकिस्तान देश के तौर पर बंटा हुआ है। वहां बम विस्फोट, गोलीबारी और जातीय हिंसा रोजाना की बात हो गई है। पाकिस्तान में पिछले कुछ सालों में जातीय हिंसा में हजारों बेगुनाह मारे गए हैं।
 
बयान के मुताबिक, 'आतंकवादी वहां समांतर सरकार चला रहे हैं। तथाकथित राजनीतिक प्रतिनिधि वहां कठपुतली से ज्यादा कुछ नहीं हैं जो अपनी सेना के जनरलों के इशारे पर नाचते हैं।'
 
वह पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्ला के इस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि कश्मीर की जनता जो झेल रही है, वह भी राष्ट्र प्रायोजित आतंकवाद है।
 
जहांगीर ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की जनता पर ज्यादती दिखाने वाले एक हालिया वीडियो से पाकिस्तान का वास्तविक चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को कश्मीर के बारे में सपने देखना बंद कर देना चाहिए।
 
जहांगीर ने कहा कि कश्मीर को लेकर भारत की नीति स्पष्ट है कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और इस मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं हो सकती।
 
पाकिस्तान में ‘छद्म युद्ध’ बंद करने के लिए भारत से कहने संबंधी खलीलुल्ला के बयान पर जहांगीर ने कहा, 'ऐसा लगता है कि पाकिस्तान को यह याद दिलाना जरूरी है कि पिछले 25 साल से जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान ही छद्म युद्ध लड़ रहा है।'
 
उन्होंने कहा, 'पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को भेजकर और समस्या पैदा करके भारत को अस्थिर करने की साजिश रच रहा है। भारत सरकार ने बार-बार साबित किया है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद और उग्रवाद को पनपने के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल होने दे रहा है।
 
जहांगीर ने कहा, 'कश्मीर की जनता समझ गई है कि पाकिस्तान इतने सालों तक उन्हें गुमराह करता रहा और बंदूक से विनाश के अलावा कुछ नहीं हुआ। कश्मीरी खुशहाल और अमन वाली जिंदगी जीना चाहते हैं और उन्हें पाकिस्तान तथा उसके शासकों में जरा भी दिलचस्पी नहीं है।' (भाषा)