मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BJD MLA injured while playing cricket
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 दिसंबर 2023 (08:22 IST)

MLA को भारी पड़ा क्रिकेट, पिच पर गिरने से घायल

odisha news in hindi
Odisha news in hindi : बीजू जनता दल (बीजद) विधायक भूपेंद्र सिंह को क्रिकेट खेलना भारी पड़ गया। बल्लेबाजी के दौरान संतुलन बिगड़ने से वे पिच पर गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। 

भूपेंद्र सिंह सोमवार को कालाहांडी जिले के बेलखंडी में एक खेल कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद संतुलन बिगड़ने और क्रिकेट पिच पर गिरने से घायल हो गए।
 
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तब हुई जब नारला के विधायक सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान बल्लेबाजी में अपना हाथ आजमा रहे थे। उन्होंने बताया कि विधायक को सिर पर चोट लगी है।
 
उन्होंने बताया कि 72 वर्षीय सिंह को तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। (भाषा)