शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bird flu, bird flu victims Animal, Animal Care Centre
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 जनवरी 2017 (20:02 IST)

बर्डफ्लू से पीड़ित 1400 पक्षियों को मारा गया

बर्डफ्लू से पीड़ित 1400 पक्षियों को मारा गया - Bird flu, bird flu victims Animal, Animal Care Centre
अहमदाबाद। मुंबई से यहां लाए गए कुछ पक्षियों के बर्डफ्लू से पीड़ित होने के कारण यहां एक पक्षी देखभाल केंद्र में रखे गए 1400 से ज्यादा पक्षियों को मार दिया गया है। इन पक्षियों में ज्यादातर गिनी मुर्गे थे।
शहर के बाहरी हिस्से में स्थित हाथीजान गांव में पक्षियों को मारने का अभियान मंगलवार रात शुरू हुआ और आज सुबह खत्म हुआ। इस गांव में एनजीओ आशा फाउंडेशन अपना पशु देखभाल केंद्र चलाता है।
 
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर ने अन्य संक्रमित पक्षियों का पता लगाने के वास्ते क्षेत्र में नजर रखने के लिए 12 विभिन्न दल गठित किया है क्योंकि घातक बर्डफ्लू का संक्रमण मानव में आ सकता है।
 
अहमदाबाद की कलेक्टर अवंतिका सिंह ने कहा कि हमारे दलों ने केंद्र में रखे सभी 1481 पक्षियों को मारा है। पोल्ट्री के पास रखे गए अन्य 191 पक्षियों को आज मारा जाएगा। हमने केंद्र को साफ करने और प्रभावित क्षेत्र में निगरानी रखने के लिए 12 दल गठित किए हैं। जिन पक्षियों को आज मारा गया, उनमें गिनी मुर्गे, पेरू और बतखें थीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर! इसरो एक साथ करेगा 103 उपग्रहों का प्रक्षेपण