Amazing : पैदा होते ही बैठने लगा बच्चा
बिहार के पूर्णिया जिले में एक अनोखे बच्चे को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है। पहाड़ टोल स्थित मीरगंज हॉस्पिटल जन्मे इस बच्चे की खास बात यह कि यह पैदा होते ही बैठने लगा। इससे वहां मौजूद सभी डॉक्टर्स और नर्स घबरा गईं। पूरे मामले की जानकारी बड़े डॉक्टर्स को दी गई। इस बच्चे को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं भी होने लगीं।
यह बच्चा पूर्णिया जिले के अनुमंडल क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीकोठी में चहबज्जा गांव निवासी ऋषि कुमार की पत्नी शांति देवी के यहां शुक्रवार को हुआबच्चे के सिर के ऊपर किले के आकार में मांस निकला हुआ है और पूरा चेहरा सिंदूर की तरह लाल है।
लोग बच्चे को देखकर अनेक तरह की चर्चाएं करने लगे। हालांकि बच्चे की मां शांति देवी ने अपना बच्चा लोगों को दिखाने से मना कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं।