• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. big jolt to bjp in Arunachal Pradesh
Written By
Last Modified: ईटानगर , बुधवार, 20 मार्च 2019 (08:17 IST)

अरुणाचल में भाजपा को बड़ा झटका, दो मंत्रियों और छह विधायकों ने छोड़ी पार्टी

अरुणाचल में भाजपा को बड़ा झटका, दो मंत्रियों और छह विधायकों ने छोड़ी पार्टी - big jolt to bjp in Arunachal Pradesh
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को उस समय बड़ा झटका लगा जब दो मंत्री और छह विधायक पार्टी छोड़कर मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में मंगलवार को शामिल हो गए।
 
गृह मंत्री कुमार वाई और पर्यटन मंत्री जारकार गामलिन और छह विधायकों को भाजपा ने टिकट देने से इनकार कर दिया था। वाई ने कहा कि भाजपा ने ‘‘झूठे वादे’’ करके लोगों के मन में अपनी पहले जैसी प्रतिष्ठा खो दी है।
 
उन्होंने कहा, 'हम सिर्फ चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि राज्य में एनपीपी की सरकार बनाएंगे।' भाजपा के आठ विधायकों के अलावा, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) का एक विधायक और भगवा पार्टी के अन्य 19 नेता भी एनपीपी में शामिल हुए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
गोवा के नए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत आज साबित करेंगे बहुमत