रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. BHU Chief Proctor Onkar Nath Singh resignation
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (11:15 IST)

बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर ने इस्तीफा दिया, मंजूर

बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर ने इस्तीफा दिया, मंजूर - BHU Chief Proctor Onkar Nath Singh resignation
वाराणसी। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छात्रा के साथ कथित छेड़छाड़ और पुलिस के लाठीचार्ज की घटना के बाद मचे बवाल के बीच संस्थान के चीफ प्रॉक्टर प्रो. ओंकार नाथ सिंह ने घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
 
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि सिंह ने अपना इस्तीफा मंगलवार देर रात कुलपति जीसी त्रिपाठी को सौंपा जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
 
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में एक छात्रा ने छेड़छाड़ की शिकायत की थी। उसने आरोप लगाया था कि जब वह परिसर के भीतर ही अपने छात्रावास की ओर लौट रही थी तो मोटरसाइकल पर सवार 3 लोगों ने उसके साथ छेड़छाड़ की।
 
बृहस्पतिवार को हुई इस घटना के खिलाफ कुछ छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया। कुछ विद्यार्थियों ने कुलपति से उनके आवास पर मिलने की कोशिश की जिसके बाद हिंसा फैल गई। स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस घटना की जांच का आदेश दिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एनएचआरसी ने बीएचयू मामले का लिया स्वत: संज्ञान