मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bengal Monitor Lizard raped in Maharashtra forest
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 अप्रैल 2022 (11:24 IST)

महाराष्ट्र के जंगल में 'बंगाल मॉनिटर छिपकली' से दुष्‍कर्म, 4 आरोपी गिरफ्तार

Rape
मुंबई। महाराष्ट्र के सह्याद्री टाइगर रिजर्व (एसटीआर) में 'बंगाल मॉनिटर छिपकली' से कुकृत्य करने के लिए 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक वन अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना रत्नागिरी जिले के गोठाणे गांव में हुई। उन्होंने बताया कि रिजर्व के तहत आने वाले चंदोली राष्ट्रीय उद्यान में अवैध रूप से प्रवेश करने के लिए आरोपियों के खिलाफ 31 मार्च को प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद यह मामला सामने आया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान संदीप तुकाराम पवार, मंगेश कामटेकर, अक्षय कामटेकर और रमेश घग के रूप में हुई है।

अधिकारी ने कहा, जांच के दौरान वन अधिकारियों ने पाया कि आरोपियों ने एक 'बंगाल मॉनिटर छिपकली' के साथकुकृत्य किया था। उनकी यह हरकत एक आरोपी के मोबाइल फोन में रिकॉर्ड थी।

एसटीआर के फील्ड डायरेक्टर नानासाहेब ने कहा, चारों आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

'बंगाल मॉनिटर', एक बड़े आकार की छिपकली होती है जो कि भारतीय उपमहाद्वीप के साथ ही दक्षिण पूर्व एशिया और पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों में पाई जाती है। यह बड़ी छिपकली मुख्य रूप से जमीन पर रहती है और इसकी कुल लंबाई लगभग 61 से 175 सेमी (24 से 69 इंच) तक होती है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
PM मोदी ने आंबेडकर जयंती पर बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि, बोले- भारत की प्रगति में उनका योगदान अमिट है...