• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bank accounts of GJM leaders seized by CID
Written By
Last Updated :कोलकाता , शुक्रवार, 21 जुलाई 2017 (10:30 IST)

जीजेएम नेताओं पर सीआईडी का शिकंजा, बैंक खातों पर लगी रोक

जीजेएम नेताओं पर सीआईडी का शिकंजा, बैंक खातों पर लगी रोक - Bank accounts of GJM leaders seized by CID
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सीआईडी ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम नेताओं पर शिकंजा, बैंक खातों पर लगी रोक) के अध्यक्ष बिमल गुरुंग समेत शीर्ष नेताओं के बैंक खातों पर रोक लगा दी और आरोप लगाया कि फंड का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।
 
आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार रात इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जीजेएम महासचिव रोशन गिरि और सहायक महासचिव बिनय तमांग के खातों पर भी रोक लगाई गई है।

अधिकारी ने कहा कि गुरुंग, तमांग और रोशन गिरि के बैंक खातों पर 17 जुलाई को रोक लगा दी गई। यह पता चला था कि पैसे का हथियार खरीदने जैसे अवैध कामों के लिए गलत इस्तेमाल किया गया। 
 
अधिकारी ने कहा कि ये तीनों खाते दार्जिलिंग में एक निजी बैंक के हैं और जीजेएम नेताओं के हैं, जो फंड का हथियारों को खरीदने से लेकर सभी तरह की अवैध गतिविधियों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं इसलिए हमने खातों पर रोक लगाने का फैसला लिया। उन्होंने बताया कि तीनों खातों से करीब 26 लाख रुपए जब्त किए गए।
 
यह पूछने पर कि कब तक खातों पर रोक रहेगी? इस पर अधिकारी ने कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं है। हमें लेन-देन का विवरण देखना है और जांच चल रही है। गिरि से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इसके बारे में नहीं पता कि गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के लिए वेतन खाते के रूप में इस्तेमाल होने वाले बैंक खाते पर रोक लगा दी गई है। गुरुंग और तमांग की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रिश्ता आंटी के साथ सैर का मौका दे रहा है टैक्सी एप