• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Rishta aunty
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 जुलाई 2017 (10:29 IST)

रिश्ता आंटी के साथ सैर का मौका दे रहा है टैक्सी एप

रिश्ता आंटी के साथ सैर का मौका दे रहा है टैक्सी एप - Rishta aunty
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एप आधारित एक टैक्सी सेवा ने शादी तय कराने में मुख्य भूमिका निभाने वालों के साथ टैक्सी में साथ सफर करने की सुविधा शुरू की है ताकि लोगों को विवाह के संदर्भ में सहूलियत हो सके।
 
पाकिस्तान में गुरुवार को 'करीम' एप टैक्सी के उपयोगकर्ताओं के लिए 'रिश्ता आंटी' नामक सुविधा की घोषणा काफी चौंकाने वाली रही। इस 'रिश्ता आंटी' के पास योग्य लड़के और लड़की का पूरा ब्योरा होगा।
 
'क्रेजी जेंटलमैन' ने ट्विटर पर मजाक किया कि करीम एक हलाल 'टिंडर' (मैचमेकिंग साइट) बन गई है। इतना जरूर है कि इसमें 'रिश्ता आंटी' की सुविधा है, जो आपके लिए काम करेगी। (भाषा)