बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bank
Written By
Last Modified: हाथरस , शुक्रवार, 18 नवंबर 2016 (15:40 IST)

बैंक के बाहर कतार में खड़े बुजुर्ग की मौत

Bank
हाथरस। बड़े करंसी नोट का चलन बंद किए जाने से उत्पन्न हालात के बीच उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में नोट बदलने के लिए बैंक के बाहर कतार में खड़े एक बुजुर्ग की मौत हो गई।

 
पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को यहां बताया कि शहर के बालापट्टी मुहल्ले के निवासी 70 वर्षीय सियाराम अपने पुराने करंसी नोट बदलने के लिए पिछले 3 दिनों से बुर्ज वाला कुआं के पास स्थित एक बैंक शाखा आ रहे थे, लेकिन उन्हें नोट नहीं मिल पा रहे थे।
 
उन्होंने बताया कि सियाराम गुरुवार को भी बैंक के बाहर लगी कतार में खड़े थे कि तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मृत्यु हो गई।
 
इस बीच, सियाराम के परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 25 लाख रुपए के मुआवजे की मांग की है। उन्होंने इस सिलसिले में प्रधानमंत्री कार्यालय को एक फैक्स भी भेजा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नोटबंदी : आतंकवाद-नक्सलवाद की कमर टूटी